आम दिनों में भी लगाना चाहिए वंदनवार, इसके फायदें चौंका देंगे | Benefits of Vandanavar | Boldsky

2021-03-18 69

हिंदू धर्म में कई तरह के रीति रिवाज और परंपराएं होती है। जैसे दरवाजे के ऊपर वंदनवार लगाना ही ले लीजिए। जब भी घर में कोई शुभ कार्य होता है तो दरवाजे के ऊपर वंदनवार लगाने की परंपरा होती है। मान्यता है कि शुभ कार्यों के दौरान घर के दरवाजों पर वंदनवार लगाने से वह कार्य अच्छे से पूर्ण होता है। ये घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। इससे घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है।

#Vandanavar

Videos similaires